*पैसे की लालच*
----------------------------------
इस तुकडाभर जिंदगी मे
पैसा तो बहोत कमा लिया मेरे भाई.
व्यवहार देखकर तेरा न बोले तुझे
वो जा रहा है कसाई!
जाहीर है की जिने के लिए
ईन्सान को जरुरी है पैसा और कमाई
पर पैसो के नामपे दुनिया मे
तुटा जा रहा हरदिन भाई से भाई.
तुझे देखकर लग रहा है मुझे
पैसा कमाने की तुने कसम खायी.
तेरी लालच की दौड मे
भुका रह जाए तेरा भाई..
वो भी क्या काम की
तेरी वह पैसो की कमाई .
जिसे पाने मे गँवा दी तुने
तेरी हरचंद जिन्दगानी....
जिंदा है तो जी ले जिंन्दगानी
बन जाए मशहूर तेरी कहानी.
या तो पैसो की लालच मे
नही पी सकेगा बुंदभर भी पाणी.....
-------------------------------------
*डॉ.प्रभाकर लोंढे. गोंदिया-चंद्रपूर*
----------------------------------
इस तुकडाभर जिंदगी मे
पैसा तो बहोत कमा लिया मेरे भाई.
व्यवहार देखकर तेरा न बोले तुझे
वो जा रहा है कसाई!
जाहीर है की जिने के लिए
ईन्सान को जरुरी है पैसा और कमाई
पर पैसो के नामपे दुनिया मे
तुटा जा रहा हरदिन भाई से भाई.
तुझे देखकर लग रहा है मुझे
पैसा कमाने की तुने कसम खायी.
तेरी लालच की दौड मे
भुका रह जाए तेरा भाई..
वो भी क्या काम की
तेरी वह पैसो की कमाई .
जिसे पाने मे गँवा दी तुने
तेरी हरचंद जिन्दगानी....
जिंदा है तो जी ले जिंन्दगानी
बन जाए मशहूर तेरी कहानी.
या तो पैसो की लालच मे
नही पी सकेगा बुंदभर भी पाणी.....
-------------------------------------
*डॉ.प्रभाकर लोंढे. गोंदिया-चंद्रपूर*
No comments:
Post a Comment