पुजा कर विचारों की..
भलेही मत ले नाम मेरातू पुजा कर विचारों की,
दुनिया याद करेगी तुझे
इसकी जिंदगी थी काम की!
है यहा तू जिंदा तो
बात कर विचारों की,
बदल जायेगी जिंदगी तेरी
बनेगी बडे काम की!
ना रख नाता तू जात से
सोच तू पूरे मानवता की,
यही श्रध्दांजली होगी मुझे
मेरे सब सच्चे सपुतो की!
मेरा वंशज है वही
जो सोच रखे समानता की.
संकुचित विचार तोडकर
जो बात माने अपनी बाप की!!
_______________________
डॉ.प्रभाकर लोंढे गोंदिया चंद्रपूर
- ९६७३३८६९६३
No comments:
Post a Comment